रायपुर, 2 जनवरी। वृहत नशा मुक्ति जनजागरण अभियान व रैली की शुरुआत पिछले माह की 3 तारीख को राजधानी में किया गया था। रायपुर नगर निगम के अध्यक्ष श्री प्रमोद दुबे की अगुवाई में इसे निरंतर जारी रखने का संकल्प सैकड़ों लोगों ने लिया था। तब श्री दुबे ने कहा था कि समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों की सहभागिता के साथ ही इसे आगे बढ़ाया जायेगा। युद्ध नशे के विरुद्ध नाम से शुरू किए गए इस अभियान के ठीक एक माह पूर्ण होने पर इस बार का आयोजन नए साल में 3 जनवरी सोमवार को सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर फोरम के सदस्यों के साथ संगोष्ठी के रूप में किया जा रहा है।
सामाजिक संस्था अर्पण कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने बताया कि 3 जनवरी सोमवार सुबह 8 बजे कलेक्ट्रेट आक्सीजोन गार्डन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें समाज के वरिष्ठजन अपने विचार रखेंगे कि नशे के विरुद्ध शुरु किए गए इस अभियान में जनजागरूकता के लिए क्या कुछ किया जा सकता है। वक्तागण अपने विचार गैर राजनीतिक रूप से समाजहित में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए रखेंगे,ताकि आगे जाकर इसे अमल में लाया जा सके। विदित हो कि सीनियर सिटीजन्स वेलफेयर फोरम में शहर के प्रबुद्धजन जुड़े हुए हैं और इनकी उपस्थिति व सहभागिता से संगोष्ठी मेें महत्वपूर्ण सुझाव निकल कर आएंगे। नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे संगोष्ठी में मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे। वहीं पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए शुरु की गई नो व्हीकल डे की कड़ी में सदस्य गण साइकिल रैली भी करेंगे। कार्यक्रम पूरी तरह शासन द्वारा तय कोरोना गाइडलाइन के आदेश का पालन करते हुए रखा गया है।
3rd January america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur lockdown Lockdowninchhattisgarh PM Narendra modi Police Raigarh Seminar senior citizens War Against Drugs