बड़ी खबर मुंबई। करीब 14 साल से फरार चल रही 39 वर्षीय महिला को गिरफ्तार करने के लिए आरएके मार्ग पुलिस ने पोस्टमैन और स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए कर्मियों) का गेटअप बदल दिया. पुलिस को यह सफलता महिला के हाथ पर बने ‘ओम’ टैटू की मदद से मिली है. आरोपी का नाम मंजुला देवेंद्र है। उसके खिलाफ 2008 में शिवड़ी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया। आरए के मार्ग थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक महेश लामखेड़े ने बताया कि मंजुला देवेंद्र 2008 में शिवड़ी में एयर कंडीशनर बनाने वाली एक कंपनी में लेखाकार के पद पर कार्यरत थी।