नई दिल्ली:– इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का कारवां अपने अंतिम पड़ाव पर है। आज यानी 16 मार्च को इंडिया मास्टर्स और के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाना है। ये मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा। एक तरफ इंडिया मास्टर्स की अगुवाई सचिन तेंदुलकर केरेंगे तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज मास्टर्स के लिए द ग्रेट ब्राइन लारा कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
फाइनल में पहुंचने के लिए इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को शिकस्त दी है। वहीं वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को हराकर इसके फाइनल में जगह बनाई है। इस वक्त दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक अनुभवी खिलाड़ियों की फौज है। ऐसे में माना जा सकता है कि फाइनल मुकाबला टक्कर का होगा, क्योंकि दोनों ही टीमों के पास अनुभव की कमी तो बिल्कुल भी नहीं है। आइए इसी कड़ी में अब ये जान लेते हैं कि आखिर इस मैच में फ्री में कैसे देख सकते हैं।
फ्री में देखने के लिए करना होगा ये छोटा सा काम
इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से शुरु होगा। जबकि इसके लिए टॉस 07:00 बजे होने वाला है। अब बात कर लेते है मुकाबले को फ्री में देखने की। फाइनल मुकाबले को फ्री में देखने के लिए आपको जियो हॉटस्टार ऐप प्ले स्पोर से डाउनलोड करना होगा। IML 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग के राइट जियो हॉटस्टार के पास ही मौजूद हैं। इसके अलावा टीवी में इस मैच का प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी और एचडी) व कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर भी किया जाएगा। जिसका मतलब हुआ कि आप फाइनल मुकाबले का आनंद टीवी पर भी ले सकते हैं।
IML 2025 में दोनों टीमों का स्क्वॉड
इंडिया मास्टर्स का स्क्वॉड: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम और विनय कुमार।
वेस्टइंडिज मास्टर्स का स्क्वॉड: ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, एश्ले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन (विकेटकीपर), दिनेश रामदीन, विलियम पर्किन्स, फिडेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल सुलेमान बेन और टीनो बेस्ट।