नई दिल्ली:– देशभर के नौजवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मोदी सरकार ने युवाओं को सीधा फायदा देने वाली नई योजना प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को 1 अगस्त 2025 से लॉन्च कर दिया है। इस स्कीम के तहत युवाओं को सैलरी के अलावा ₹15,000 अतिरिक्त मिलेंगे। सरकार का लक्ष्य इस योजना के जरिए करोड़ों युवाओं को रोज़गार देना और संगठित क्षेत्र में उनका पहला कदम मजबूत करना है।
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को खासतौर पर उन युवाओं के लिए शुरू किया गया है जो पहली बार किसी कंपनी या संस्थान में नौकरी कर रहे हैं। बता दें कि इस योजना से देश के लगभग 3.30 करोड़ युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत अगर कोई युवा पहली बार PFसे जुड़ता है, तो उसे सरकार की तरफ से ₹15,000 तक की सहायता मिलेगी।
मोदी सरकार ने इस योजना की घोषणा 23 जुलाई 2024 को की थी और इसे 1 अगस्त 2025 से लागू कर दिया गया है। यह स्कीम 31 जुलाई 2027 तक जारी रहेगी यानी दो सालों तक केंद्र सरकार इस योजना के जरिए युवाओं को फायदा पहुंचाएगी। गौरतलब है कि शुरुआत में इस योजना को “अपॉइंटमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम” नाम से लाने की योजना थी, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” कर दिया गया।
कैसे और कितना मिलेगा लाभ
इस योजना के दो हिस्से हैं — एक लाभ कर्मचारियों को मिलेगा और दूसरा कंपनियों को। यदि आप पहली बार EPFO से जुड़ते हैं, यानी आपकी पहली जॉब है और PF कटना शुरू होता है, तो आपको ₹15,000 की सहायता राशि दो किस्तों में दी जाएगी: पहली किस्त नौकरी के 6 महीने बाद और दूसरी किस्त नौकरी के 12 महीने पूरे होने पर। वहीं कंपनियों को भी सरकार हर महीने ₹3,000 प्रति कर्मचारी देगी। यह राशि उन्हें 2 साल तक मिलेगी। इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जिनकी ग्रॉस सैलरी ₹1,00,000 या उससे कम है।
इस योजना में सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि युवाओं को इसका लाभ लेने के लिए कोई ऑनलाइन फॉर्म भरने या आवेदन करने की जरूरत नहीं है। जब आप किसी ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की कंपनी में पहली बार नौकरी करते हैं और वहां से PF कटना शुरू होता है, तो सरकार खुद ही आपको इस योजना में शामिल कर लेगी।
