भारतीय सिनेमा के दिग्गज और मशहूर कलाकार जावेद खान अमरोही का आज मंगलवार को निधन हो गया। अभिनेता ने वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, चक दे इंडिया, अंदाज अपना अपना जैसी कई बड़ी फिल्मों में अहम किरदार निभाया था। अभिनेता 60 साल के थे और बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
बताया जा रहा है कि जावेद खान को सांस की तकलीफ थी जिसके बाद उन्हें सांताक्रूज के सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके दोनों फेफड़े फेल हो गए थे।
जावेद खान अमरोही ने ‘हम हैं राही प्यार के’, चक’दे इंडिया, भारत’ जैसी फिल्में समेत कई टीवी शो में भी अभिनय किया था। बता दें कि अभिनेता ने आमिर खान-सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना में आनंद अकेला नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया था जो अमीर बिजनेस मैंन की बेटी से शादी करने के लिए जाते हैं।