*राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत से लेकर सुपरफास्ट और मेल एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. वैसे तो राजधानी, शताब्दी, तेजस, दूरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस को सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेनों का खिताब हासिल है. आज हम आपको ऐसी ही ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जो देश में सबसे लंबी दूरी तक बिना रुके चलने वाली ट्रेन है.बिना रुके 465 किमी का सफर नई दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12952) नई दिल्ली स्टेशन से रोजाना शाम 4 बजकर 55 मिनट पर रवाना होती है और पहला स्टॉपेज कोटा जंक्शन पर जाकर लेती है. इस बीच यह गाड़ी 465 किलोमीटर तक बिना रुके चलती है और इस दूरी को तय करने में इस ट्रेन को 4.30 घंटे लगते हैं. इसके बाद यह ट्रेन नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत और बोरिवली होते हुए मुंबई सेंट्रल पहुंचती है. यह गाड़ी दिल्ली से मुंबई के बीच 1380 किलोमीटर का सफर 15.40 घंटे में पूरा करती है.
