रायपुर:- छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दो दिनों के दिल्ली दौरे से शनिवार को रायपुर लौट आए. सीएम साय ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दिल्ली से रायपुर लौटने पर सीएम साय ने दौरे को सफल बताया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. छत्तीसगढ़ के कई विषयों पर पीएम से चर्चा भी हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान को लेकर अवगत कराए हैं.
पीएम मोदी ने नक्सल ऑपरेशन पर दी बधाई: सीएम साय ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान को लेकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. साथ ही नक्सलियों के खात्मे में को लेकर जो समय तय किया गया है उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी है.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान को लेकर पीएम मोदी को अवगत कराया गया है. छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल ऑपरेशन को समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा. इसे लेकर के भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया है. उन्होंने नक्सल ऑपरेशन में मिल रही सफलता पर बधाई दी है.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चा: सीएम साय ने कहा कि इसके अलावा प्रधानमंत्री से बोधघाट परियोजना को लेकर भी चर्चा हुई है. जिसके बारे में उनको पूरी जानकारी दी गई है. इस परियोजना के चालू होने से जहां एक तरफ चार लाख हेक्टेयर से ज्यादा खेतों की सिंचाई होगी. उसके साथ ही 127 मेगावाट बिजली भी पैदा होगी. बोधघाट परियोजना से 4 लाख टन मछली का उत्पादन होगा. नदी जोड़ो योजना पर चर्चा हुई है. इससे 3 लाख हेक्टेयर सिंचाई होगी. कुल 7 लाख हेक्टेयर खेतों की सिंचाई होगी. सभी बातों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी गई है. उन्होंने इसको लेकर सकारात्मक संकेत भी दिए हैं.
चिनाब रेलवे ब्रिज को लेकर दी शुभकामनाएं: सीएम साय ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान जम्मू कश्मीर में बनाए गए चिनाब रेलवे के पुल को लेकर हमने उन्हें शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही आतंक के खिलाफ चलाए गए कार्रवाई को लेकर के भी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी है.