छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला है. जहां प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. वही राजधानी रायपुर में देर शाम तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबादी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने त्वरित पूर्वानुमान जारी किया है।
इनमें रायपुर सहित पेंड्रा रोड, कोरबा, बिलासपुर,मुंगेली, कबीरधाम ,बेमेतरा ,राजनांदगांव, दुर्ग, बीजापुर, सुकमा ,बस्तर, दंतेवाड़ा एवं इससे लगे जिलों को शामिल किया गया है। अलर्ट जारी कर इन जिलों में एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने और अंधड़ चलने की प्रबल संभावना है। यह पूर्वानुमान शाम 6 बजे की स्थिति से अगले 4 घंटे के लिए जारी किया गया है।
