नई दिल्ली। देश में मानसून के बाद कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। महाराष्ट्र में लगातार बारिश से शहरों के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जिससे आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो रही है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और ओडिशा सहित विभिन्न राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान सहित 2 जिलों भारी बारिश हो सकती है। वहीं विभाग ने 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
वहीं उत्तराखंड में भी आज के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, त्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
22 जुलाई को मध्य प्रदेश, 18-20 जुलाई के दौरान विदर्भ और 18-22 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़ में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान महाराष्ट्र में और अगले तीन दिनों के दौरान गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है
ठाणे, रायगढ़, पुणे और पालघर के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
