wedding Party में महिला ने लगाए जमकर ठुमके, बिजली डांस से यूं मचाया तहलका
शादी में अगर आपने दोस्तों संग डांस नहीं किया तो बाद में पछतावा जरूर होगा. किसी भी पार्टी में अगर आप कुछ हटके डांस करते हैं तो आस-पास के लिए घेर लेते हैं और प्रोत्साहित करते हैं. कुछ ऐसा ही एक शादी में देखने को मिला, जब एक महिला अचानक से पंजाबी पॉप सॉन्ग ‘तारे गिन-गिन’ पर धमाकेदार डांस किया. महिला ने अपने डांस से आस-पास के लोगों को हैरानी में डाल दिया. उन्होंने अपने डांस से पार्टी में जान डाल दी. वीडियो देखने के बाद आप भी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे.
जैसा कि वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मौके पर एक महिला किनारे खड़ी थी, तभी सुखबीर का मशहूर सॉन्ग ‘तारे गिन-गिन’ बजना शुरू होता है. पार्टी में पहुंचे मेहमान जमकर डांस कर रहे होते है और वहां कई औरतें भी खड़ी हुई होती हैं. ध्यान देंगे तो ऐसा लगेगा कि वह महिला पहले से ही डांस करने के लिए तैयार थी, लेकिन उसे मौका नहीं मिल पा रहा था. गाने की धुन सुनने के बाद महिला में अलग सा जोश दिखाई दिया. महिला बिना रुके ही अपनी कमर जोर-जोर से हिलाने लगी. उसने ऐसे ठुमके लगाए कि डांस करने वाले आस-पास के लोग खड़े होकर उसे ही देखने लगे.
इतना ही नहीं, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो कुछ लोगों ने इस डांस को बिजली डांस कहा. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर honeysingh.2013 नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
एक यूजर ने लिखा, ‘दिल से ऐसे निकलता है डांस.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपने तो बड़ा खतरनाक डांस किया है ऐसा डांस तो पहली बार देखा है बहुत ही सुंदर, वेरी नाइस’. एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘दीदी, आपका डांस तो एकदम बिजली की तरह आया.’
