धूम और धूम 2 जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले संजय गढ़वी अब इस दुनिया में नहीं रहें. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक संजय गढ़वी की 57 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. उनकी मौत की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है.
मॉर्निंग वॉक में गए थे Sanjay Gadhviखबर है की संजय गढ़वी की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हुई. आज सुबह जब फिल्म निर्देशक मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. उस वक्त वॉकिंग के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां पहुंचने से पहले ही उनका दिल के दौरे के कारण मौत हो गई थी. अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इन फिल्मों का किया था निर्देशनसंजय गढ़वी जाने-माने फिल्म निर्देशक थे. उन्होंने ‘धूम’ और ‘धूम 2’ का निर्माण किया था. इसके अलावा संजय ने ‘किडनैप’ और ‘अजब गजब लव’, ‘मेरे यार की शादी है’ फिल्म बनाई थी. वहीं संजय ने आखिरी बार ‘ऑपरेशन परिंदे’ लेकर आए थे. जिसे काफी पसंद किया गया था. संजय की धूम को लोगों कभी नहीं भुल सकते.

