अल्लू अर्जुन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं और लोगों को अपना दीवाना बनाया है. देशभर में उनके करोडो़ं चाहने वाले हैं. उनका फिल्मी करियर काफी सक्सेसफुल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुरुआत में वो एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहते थे.
इस बारे में उन्होंने खुद ही साल 2020 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था. आज यानी 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है. वो 41 साल के हो चुके हैं. तो चलिए इस मौक पर हम आपको बताते हैं कि आखिर वो एक्टर नहीं तो फिर क्या बनना चाहते थे.
एनिमेटर बनना चाहते थे अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने बताया था कि पहले वो एनिमेटर बनना चाहते थे. हालांकि कुछ ही समय में इसको लेकर उनकी दिलचस्पी खत्म हो गई थी. उन्होंने कहा था, “जब आप एक फिल्मी परिवार में पैदा होते हैं, तो अपने आसापास के वातावरण से इंफ्लूएंस हो जाते हैं. आप जहां कहीं भी जाते हैं, आप फिल्म में आने को लेकर बंधे होते है. इस जगह में किसी तरह की कोई ग्रेविटी पॉवर है.”
पुष्पा 2 में आने वाले हैं नजर
साल 2021 में रिलीज हुई उनकी फिल्म पुष्पा को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने काफी तगड़ा बिजनेस भी किया था और उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया. अब सभी को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार है. पुष्पा 2 का टीजर और पोस्टर भी सामने आ चुका है.