*रायपुर:-* भारत में चाय पर चर्चा आम बात है. यहां अक्सर चाय पर पर चर्चा होती रहती है, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि चाय हिंदी शब्द नहीं है.दरअसल ये शब्द चाइनीज भाषा से लिया गया है. चीन के राजा शेंग नुंग ने चाय पेय पदार्थ का नाम चा-आ रखा था. जब चाय भारत आई तो इसका नाम भी चीन से ही आ गया.उस समय लोग चा-आ को चाय बुलाने लगे और तभी से इस पेय पदार्थ का नाम चाय पड़ गया. वहीं अंग्रेजी भाषा का टी भी चीन की ही एक भाषा मिन चीनी से लिया गया है.जहां चाय को टे या टी कहा जाता है, लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर हिंदी में इसे क्या कहा जाता है. तो बता दें कि हिंदी में इसका कोई सटिक जवाब नहीं है.दरअसल इसकी मेकिंग के आधार पर इसका नाम हिंदी में ‘दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी’ है. हालांकि कई जानकार कहते हैं कि इसका हिंदी नाम चाय ही है।