राहुल गांधी ने तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान अज़ान की आवाज सुनकर अपने भाषण को भी रोक दिया। हालांकि बाद में उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर बोला।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने कर्नाटक में पिछले तीन साल में भ्रष्टाचार और ‘‘40 प्रतिशत कमीशन” रोकने के लिए क्या किया
राहुल ने कहा कि पिछले चुनाव में कर्नाटक की जनता ने भाजपा को नहीं चुना था। भाजपा ने विधायकों को पैसा देकर लोकतंत्र को नष्ट करके कर्नाटक में सरकार चोरी की थी। पिछले 3 सालों से भाजपा ने कर्नाटक में केवल भ्रष्टाचार किया है। कर्नाटक की जनता ने भाजपा सरकार को 40% की सरकार कहा है मतलब जो भी ये काम करते हैं उसमें ये जनता से 40% कमीशन चोरी करते हैं। प्रधानमंत्री को यह समझना होगा कि यह चुनाव किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं है, और ना ही नरेन्द्र मोदी के बारे में है।