बड़वानीः मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक बच्ची बेहद रेयर बीमारी से जूझ रही है। आमतौर पर देखा जाता है कि खून का रंग लाल होता है। लेकिन अशोक नगर खेतिया की रहने वाली डेड़ साल की अनाया का खून सफेद पाया गया है। जिसके देखकर डॉक्टर भी चौंक गए।
बड़वानी में नहीं हो पाया। जिसके बाद अनाया को मुबंई रेफर किया गया। अब बच्ची के खून का सैंपल लंदन भेजा जाएगा। जिससे बीमारी के बारे में पता चल सके। इस मामले पर डॉक्टर अमृत का कहना है कि हो सकता है कि बच्ची के रक्त में वाइट ब्लड सैल की मात्रा रेड ब्लड सैल से ज्यादा हो। जिसकी वजह से खून का रंग सफेद है।
इस बीमारी का इलाज बड़वानी में नहीं हो पाया। जिसके बाद अनाया को मुबंई रेफर किया गया। अब बच्ची के खून का सैंपल लंदन भेजा जाएगा। जिससे बीमारी के बारे में पता चल सके। इस मामले पर डॉक्टर अमृत का कहना है कि हो सकता है कि बच्ची के रक्त में वाइट ब्लड सैल की मात्रा रेड ब्लड सैल से ज्यादा हो। जिसकी वजह से खून का रंग सफेद है।