मध्यप्रदेश:- आईपीएल 2024 का फाइनल रविवार, 26 मई की शाम को चेन्नई में खेला गया. ये फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ. इस सीजन को श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने जीतकर अपने नाम किया है. वहीं केकेआर को ट्रॉफी मिलने के साथ ही कई अवॉर्ड भी दिए गए. इसमें इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द ईयर के नाम का भी ऐलान हुआ.
आईपीएल की स्पॉन्सर- टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स आईपीएल की स्पॉन्सर कंपनी है. साल 2018 से कंपनी ने अपनी स्पॉन्सरशिप जर्नी को शुरू किया है. इस आईपीएल 2024 के खेले गए सभी खेलों में टाटा पंच ईवी की कार को आपने स्टेडियम में खड़े देखा होगा. कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स हर साल अपनी एक कार को आईपीएल के लिए चुनकर लाती है. वहीं टाटा ने इस सीजन के लिए पंच ईवी को चुना.
किसे मिली Tata Punch EV
टाटा आईपीएल 2024 की अवॉर्ड सेरेमनी में अलग-अलग क्षेत्रों में कई प्राइज-मनी दिए गए. वहीं पूरे सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ी को इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया, जिसमें विनर को टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार प्राइज के रूप में दी गई. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी फ्रेजर मैकगर्ग ने इस गाड़ी को जीता है. इस सीजन फ्रेजर मैकगर्ग ने 234.04 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
टाटा पंच ईवी
टाटा मोटर्स की ये एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है. इस कार में डिजिटल डैशबोर्ड दिया गया है. इस कार में स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील भी लगा है. टाटा की इस कार में आप अपने मूड के मुताबिक लाइट चेंज भी कर सकते हैं. वहीं इस कार में फ्रंट स्टोरेज एरिया के साथ में एक्स्ट्रा स्टोरेज का फीचर दिया गया है. इस कार के 20 वेरिएंट्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं.
बेहतरीन पावरट्रेन और दमदार कीमत
टाटा की ये एक लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक कार है. इसमें 35 kWh की बैटरी लगी है, जिससे ये कार सिंगल चार्जिंग में 421 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. टाटा की इस कार में 90 kW की पावर मिलती है और 190 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. पंच ईवी में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है. ये कार करीब 56 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है. टाटा की ये गाड़ी 9.5 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. टाटा पंच ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 10,98,999 रुपये से शुरू है.