दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है. एमसीडी की सत्ता पर 15 साल से काबिज बीजेपी को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस मौके पर पार्टी कार्यालय पर बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘इतनी बड़ी जीत के लिए मैं दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, उन्होंने आज हमको नगर निगम की भी जिम्मेदारी दी है.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें दिल्ली के विकास के लिए सबकी मदद की जरुरत है, खासतौर पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी का सहयोग की उन्हें सख्त जरूरत है।
दिल्ली की जनता का ऋण नहीं चुका सकता’आप संयोजक ने कहा, ‘अभी तक उन्होंने जो भी जिम्मेदारियां दी हैं हमें स्कूल की जिम्मेदारी दी, हमने रात दिन मेहनत करके स्कूल ठीक किए, लोगों ने हमें अस्पतालों की जिम्मेदारी दी, हमने रात दिन मेहनत कर अस्पताल ठीक किए, अच्छे इलाज की व्यवस्था की, लोगों ने बिजली की जिम्मेदारी दी, हमने बिजली मुफ्त की 24 घंटे की बिजली सप्लाई दी, आज दिल्ली के लोगों ने अपने बेट, अपने भाई को दिल्ली की सफाई करने की जिम्मेदारी दी है, भ्रष्टाचार दूर करने की जिम्मेदारी दी है, पार्कों को ठीक करने की जिम्मेदारी दी है और भी कई जिम्मेदारी दी है. इतना प्यार दिया आपने, इतना विश्वास किया आपने इसका ऋण में कभी नहीं चुका सकता, मैं पूरी कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं’।