दिल्ली:- मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आने लगी हैं। इसके साथ सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। जनसभाओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की नीतियां हैं। तो, पीएम मोदी भी पलटवार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। चुनाव की तारीख करीब आने के साथ प्रधानमंत्री अचानक राहुल गांधी पर ज्यादा हमलावर हो गए हैं। मंगलवार को मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनावी रैली के दौरान पीएम की स्पीच से इसे समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं का नाम लिए बगैर बड़ा हमला बोला।
राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान है। मतदान की तारीखें नजदीक आने के साथ एक-दूसरे पर हमले भी बढ़ गए हैं। वैसे, सिलसिला यहीं खत्म नहीं होने वाला है। 3 दिसंबर को पांच राज्यों में चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद अगले साल लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी जोर पकड़ेगी।
विपक्ष की ओर से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। वह लगातार पीएम और केंद्र सरकार की नीतियों पर हमलावर रहते हैं। पीएम के पास राहुल को जवाब देने के लिए चुनावी रैलियां सबसे मुफीद मंच होते हैं। अब जब चुनाव की घड़ी उलटी चलने लगी है तो पीएम ने भी हमले में पूरी ताकत झोंक दी है। मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में पीएम जनसभाएं करने पहुंच रहे हैं। बैतूल में ऐसी ही एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए पिछले दिनों राहुल गांधी के एक बयान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस के एक ‘महाज्ञानी’ कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है। अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो। कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है।