रायपुर:- भारत में अधिकतर लोग ट्रेन से ही सफर करते हैं. ट्रेन में लोगों को पूरी सुविधाएं मिलती हैं. किसी भी तरह की दिक्कत का सामना भी नहीं करना पड़ता.ट्रेन में अगर आपने यात्रा की होगी. तो आपने एक बात को नोटिस किया होगा. कि सामान्य तौर पर दिन के बजाए रात को ट्रेन तेजी से चलती है.आपके मन में कभी यह सवाल तो आया होगा कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि रात को ट्रेन दिन के बजाय काफी तेज रफ्तार में चलती है.दरअसल रात के वक्त ट्रेन तेजी से इसलिए भी चलती है. क्योंकि ट्रेन में मौजूद लोको पायलट को सिग्नल दूर से ही दिख जाता है. जिसके चलते उसे पहले ही पता चल जाता है ट्रेन रोकती है या नहीं.रात को ट्रेन की तेज रफ्तार के बीच है एक वजह यह भी होती है कि रात के वक्त ट्रैक पर कोई क्रॉसिंग नहीं करता. अक्सर रात में ना तो इंसान और ना ही अन्य जीव ट्रैक पर चलते हैं.तो वहीं रात के समय रेलवे के ट्रैक पर मेंटेनेंस का कार्य भी नहीं होता. इसलिए ट्रेन की रफ्तार धीमी करने की जरूरत नहीं पड़ती.