नईदिल्ली। भारत में अधिकतर लोग शराब में सोडा या कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीते है। लेकिन क्या आपको पता भी है? ऐसा करने से क्या हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते है इसके नुकसान।
दरअरसल, शराब में कोल्ड ड्रिंक या सोडा मिलाकर पीने से उसका टेस्ट बदल जाता है। क्योंकि शराब कड़वी होती है। लोग इसे मीठा बनाने के लिए इसमें कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल करते है। लेकिन ये सही तरीका है। इसके आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि कोल्ड ड्रिंक या सोडा में कार्बन डाई ऑक्सइड मिला होता है। जब भी हम शराब में मिलाते है तो बुलबुले आ जाते है।
इसको लेकर एक्स्पर्ट्स ने हानिकारक बताया है। उनका कहना है कि सोडा मिली हुई शराब के जरिए हमारे शरीर में कार्बन डाई ऑक्साइड तेजी से हमारे खून में घुलती है। इसका एसिड शरीर में कैल्शियम को प्रभावित करता है और ये जल्दी ही यूरिन के रास्ते बाहर निकल जाता है। वहीं कोल्ड ड्रिंक और शराब में शुगर मिश्रण होता है। शराब में कोल्ड ड्रिंक मिक्स करने से शुगर लेवल बिगड़ जाता है। इस लिए शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाकर नहीं पिना चाहिए।