अंबिकापुरः कांग्रेस नेताओं का बूथ स्तरीय कार्यक्रम आज बिलासपुर जिले में हैं। पार्टी के इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित प्रदेश के अन्य कई मंत्री रहेंगे। बता दें कि डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंहदेव पहली बार बिलापुर दौरे पर रहेंगे। लेकिन बिलासपुर में बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है।
इससे पहले कल देर रात टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार सरगुजा पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सूरजपुर जिले के तारा से शुरू हुआ स्वागत उदयपुर, लखनपुर, होते हुए अम्बिकापुर तक चला। इस दौरान टीएस सिंह देव जिंदाबाद के नारे तो लगे ही साथ ही साथ छग डोल रहा है बाबा बाबा बोल रहा का नारा एक बार फिर गुंजा। तारा में विधायक खेल साय सिंह ने टीएस सिंह देव को मिठाई खिलाई जिसके बाद तीस सिंह देव ने विधायक को गले लगा लिया।