: हिंदू धर्म सबसे प्राचीन माना जाता है, जिसमें बहुत से देवी देवताओं की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में कुल कितने देवी देवता हैं, ये प्रश्न हमेशा जिज्ञासा का केंद्र बना रहता है. क्योंकि हिंदू धर्म को लेकर लोगों में कुछ भ्रांतियां फैली हुई हैं. जिनमें से सबसे बड़ी भ्रांति है कि हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी -देवता हैं. आज के समय में भी ज्यादातर लोगों का यही मानना है कि हिंदुओं के 33 करोड़ देवी- देवता होते हैं.
आइए जानते हैं, क्या वाकई में हिंदुओ के 33 करोड़ देवी देवता होते हैं.हिन्दू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवता या 33 कोटि देवता?हिंदू धर्म का प्राचीन इतिहास रहा है. ये कितना पुराना है या कब अस्तित्व में आया कोई नहीं जानता. इसी तरह संस्कृत भी बहुत पुरानी भाषा मानी जाती है. हिंदू धर्म में पहले संस्कृत भाषा ही प्रचलन में थी इसका प्रमाण हमारे वेद और उपनिषद हैं, जो कि संस्कृत में लिखे गए हैं. हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ गीता और रामायण भी संस्कृत में ही लिखे गए हैं.
इसी वजह से हिंदू धर्म के सभी पवित्र ग्रंथों का संस्कृत भाषा से हिंदी भाषा में अनुवाद किया जाने लगा.हिंदू ग्रंथो में 33 कोटि देवी देवता का जिक्र है. कोटि शब्द संस्कृत भाषा का शब्द है, जिसका सही अर्थ “प्रकार” है यानी की हिंदू धर्म में 33 प्रकार के देवी देवता होते हैं. जबकि कोटि शब्द को कहीं कहीं करोड़ भी कहा
