शी जिनपिंग चीन के राष्ट्रपति के तौर पर अपना तीसरा कार्यकाल शुरू कर चुके हैं और टेबल पर कप रखने का चलन उन्हें दूसरे चीनी नेताओं से अलग बनाता है.रुतबा या तानाशाही… चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की हर बैठक में टेबल पर दो कप क्यों? जानिए वजहकई बड़े आयोजनों में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की टेबल पर दो कप देखे जा चुके हैंपिछले तीन सालों में चीनी संसद की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें एक चीज साफतौर पर देखी गई है.
वो है कप. संसद में मौजूद 3000 से अधिक लोगों की टेबल पर एक कप नजर आता है, लेकिन राष्ट्रपति शी जिनपिंग की टेबल पर दो कप दिखाई देते हैं. चीन की मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी वजह बताई गई है, जो चौंकाने वाली है. इन कप्स का कनेक्शन सिर्फ चाय से नहीं है, बल्कि इससे कहीं बढ़कर है.शी जिनपिंग चीन के राष्ट्रपति के तौर पर अपना तीसरा कार्यकाल शुरू कर चुके हैं और टेबल पर कप रखने का चलन उन्हें दूसरे चीनी नेताओं से अलग बनाता है.2021 में हुई दो कप रखने की शुरुआतशी जिनपिंग की टेबल पर दो कप नजर इसकी शुरुआत 2021 में हुई थी, लेकिन तब इसे कोरोना से जोड़कर देखा गया था.
चीन की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इसके मायने समझाए गए. इन कपों को राष्ट्रपति के रुतबे के तौर पर देखा गया.एशिया निकेई की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी भाषा में चाय को लेकर एक कहावत है, जिसे हिन्दी में ऐसे समझा जा सकता है कि लोग दूरी बनाने लगते हैं जब चाय ठंडी हो जाती है.
2015 में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार कहे जाने वाले पीपुल्स डेली में एक आर्टिकल पब्लिश हुआ था, जिसमें चाय से जुड़ी इसी कहावत को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था. जिसका मतलब था कि पार्टी के बुजुर्ग नेताओं को अब राजनीति छोड़ देनी चाहिए. कई नेताओं ने ऐसा करने से इंकार कर दिया. इसका साफ मतलब था कि वो अपनी चाय को गर्म रखना चाहते हैं.Chinaजिनपिंग के रुतबे और पद का प्रतीकसिर्फ चीनी संसद ही नहीं, पिछले कुछ समय से जिनपिंग जब भी पार्टी के नेताओं के साथ कहीं भी बैठक करते हैं तो वहां पर दो कप नजर आते हैं.
ये दोनों राजनीति में उनके रुतबे को प्रतीक के तौर पर दिखाते हैं. जिनपिंग ने पार्टी में ऐसे बदलाव किए हैं कि पूरी ताकत उनके पास आ गई है और दूर-दूर तक उनको कोई भी चुनौती देने वाला नहीं है.जिनपिंग 2012 में पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बने और 2013 में चीन के राष्ट्रपति. बताया जा रहा है कि उनके पहले कप का मतलब पहले दो कार्यकाल से है जो 2012 से 2022 तक रहा. वहीं दूसरे कप का मतलब उनके दूसरे कार्यकाल को दिखाता है.
रिपोर्ट में दोनों कप्स को लेकर यह भी अनुमान लगाया गया है कि यह उनकी सुरक्षा को लेकर एहतियातन उठाया गया कोई कदम भी हो सकता है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वार्षिक आयोजनों के दौरान एक पुरुष कर्मचारी की तैनाती शी को चाय सर्व करने के लिए लगाई गई, वहीं, एक महिला की तैनाती बाकि सभी सदस्यों को चाय पिलाने की थी.हालांकि, ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट्स में इसे चीनी राष्ट्रपति के रुतबे से जोड़कर देखा जा रहा है.
Post Views: 0