सेक्स लाइफ हमेशा से मजेदार रहा। लेकिन अब पता नहीं क्या मेरी पत्नी को हो गया है वो बिस्तर पर रोमांस से पहले मेरे ऊपर कई नियम थोप दिए हैं। जिसकी वजह से मेरी लव लाइफ खराब हो रही है। ये कहना है रवि (बदला हुआ नाम) का। वो बताते हैं कि प्यार और शादी के पांच सालों तक सब ठीक रहा। लेकिन अब मेरी पत्नी मुझे ऑर्डर देने लगी है। जो बर्दाश्त नहीं हो रहा है। आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी और एक्सपर्ट डॉ बी. चौहान, एमडी साइकेट्रिस्ट की क्या है उन्हें सलाह।
34 साल के रवि बताते हैं कि पत्नी की भी उम्र मेरे बराबर ही हैं। हम पांच साल से साथ में हैं। प्यार के दौरान और शादी के बाद भी हमारा सेक्स सहज और मजेदार था। लेकिन अब यह बिल्कुल उलटा हो गया है। अब वो बिस्तर पर मेरे साथ रोमांस करने से पहले कई नियम बना दिए हैं। रोमांस से पहले ब्रश करने के लिए वो बोलती है। अंतरंग होने से पहले स्नान करने के लिए कहती है। इतना ही नहीं सेक्स के बाद फिर से नहाने के लिए बोला करती है। उसके साथ अब सेक्स लाइफ सजा जैसी लगने लगी है। अब मैं पत्नी के साथ बिल्कुल एन्जॉय नहीं कर पाता हूं।
इतना ही नहीं वो घर की साफ-सफाई को लेकर भी जुनूनी हो गई है। समझ नहीं आ रहा है कि उसे कैसे इससे बाहर निकालूं। मैं अपने पुराने दिनों को उसके साथ बहुत मिस करता हूं। ऐसा लगता है कि उसका सफाई को लेकर पागलपन हमें कहीं दूर ना कर दें। प्लीज बताइए उसकी कैसे मदद करूं?
डॉ बी. चौहान, एमडी साइकेट्रिस्ट की राय- जरूरत से ज्यादा साफ-सफाई, ज्यादा नियम से चलना एक मनोग्रसित-बाध्यता विकार (obsessive–compulsive disorder) नाम की बीमारी है। हो सकता है आपकी पत्नी इसी बीमारी (OCD)की शिकार हो गई हैं। इस बीमारी को दूर करने के लिए आपको पत्नी के साथ साइकेट्रिस्ट के पास जाना होगा। ट्रीटमेंट लेने के बाद आपकी पत्नी अच्छी हो जाएंगी। आपकी गृहस्थी फिर से पहले जैसी हो जाएगी। देर मत कीजिए और जिस एरिया में हैं वहां किसी अच्छे साइकेट्रिस्ट की मदद लें।
