जौनपुर, 8 दिसंबर। वाराणसी से चलकर लखनऊ को जाने वाली वाराणसी-लखनऊ सुपरफास्ट शटल ट्रेन में अब साधारण टिकट लेकर भी सफर किया जा सकेगा। पहले इसमे सफर के लिए रिजर्वेशन आवश्यक था।
जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि दस दिसंबर से साधारण टिकट लेकर यात्री वाराणसी-लखनऊ शटल से सफर कर सकेंगे, जिसके लिए 105 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि काउंटर के अलावा आनलाइन भी टिकट लिया जा सकेगा।
कोरोना काल के दौरान से बंद चल रही वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन के स्थान पर वाराणसी से चलकर लखनऊ को जाने वाली वाराणसी-लखनऊ सुपरफास्ट शटल ट्रेन की शुरूआत 17 नवंबर से की गई है। रेलवे की ओर से इसके लिए तीन स्टापेज निर्धारित किया गया है। जौनपुर सिटी के अलावा यह ट्रेन सुल्तानपुर व निहालगढ़ भी रुक रही है। लंबे समय से वरुणा एक्सप्रेस का संचालन बंद होने से यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ट्रेन की शुरुआत के साथ ही मुश्किल कम तो हुई, लेकिन रिजर्वेशन की बाध्यता की वजह से तमाम यात्री ट्रेन से सफर नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में रेलवे प्रशासन के इस फैसले से यात्रियों को काफी सहूलियत हुई है। इसके अलावा वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस में भी अब यात्री अब सामान्य टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Jagdalpurdistrict #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination Covidrecovery Lucknow shuttle making reservation travel by Varanasi Will be able Without