नई दिल्ली:– कभी अलविदा ना कहना… ये दुआ फैंस कर रहे हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट करियर से अभी से रिटायर ना हो।
मौजूदा समय में विराट और रोहित ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजूदगी से पर्थ में टीम इंडिया ने 295 रन से जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में रोहित की वापसी के बाद टीम की शुरुआत खराब रही।
दूसरे टेस्ट के पहले दिन रोहित और विराट बल्ले से फ्लॉप रहे, लेकिन उनके चाहने वाले फैंस उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आए। बता दें कि रोहित-विराट कोहली ने इसी साल टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया था।
इसके बाद से ये कयास लगाया जा रहा है कि कही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ही उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच तो नहीं होने वाला। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के 6 दिग्गज खिलाड़ी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ही अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था। आइए जानते हैं इन प्लेयर्स के नाम।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ही अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले 6 भारतीय दिग्गज
- अनिल कुंबले
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज अनिल कुंबले का नाम लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं। अनिल कुंबले जिन्होंने टेस्ट में कुल 619 विकेट लिए, उन्होंने साल 2008 में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीच में ही उन्होंने टेस्ट करियर से संन्यास लेकर हर किसी को चौंकाया था। फिर चौथे टेस्ट मैच में एमएस धोनी को कप्तानी जिम्मेदारी दी गई। उस मैच में भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। - सौरव गांगुली
2008 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान नागपुर में खेले गए अपने आखिरी टेस्ट मैच में सौरव गांगुली ने पहली पारी में 85 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में शून्य रन बनाकर आउट हो गए थे। वह मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच रहा था। भारत ने यह मैच 172 रनों से जीता था। उन्होंने घरेलू मैदान पर सीरीज शुरू होने से पहले ही संन्यास की जानकारी दे दी थी। बता दें कि गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए, जिसमें 16 शतक शामिल रहे। - राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। उनका आखिरी मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसमें उन्होंने कुछ खास रन नहीं बनाए और भारत को 4-0 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 13,288 रन बनाए, जिनमें 164 टेस्ट मैच शामिल थे और उनका औसत 52.31 रहा। इस दौरान उन्होंने 36 शतक भी लगाए। - वीवीएस लक्ष्मण
2012 में एडिलेड टेस्ट के बाद वीवीएस लक्ष्मण के टेस्च करियर का भी अंत हुआ था। 2001 में कोलकाता की ऐतिहासिक पारी के लिए मशहूर लक्ष्मण ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में 18 और 35 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 134 मैचों में 8,781 रन बनाए, जिसमें 17 शतक शामिल थे। - वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग, जो टेस्ट क्रिकेट में दो ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। उन्होंने साल 2013 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हैदराबाद में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला। हालांकि, उन्होंने अपने आखिरी पारी में केवल 6 रन बनाए, लेकिन सहवाग ने आक्रमक बल्लेबाजी के जरिए अपनी एक अलग पहचान छोड़ी। उनके टेस्ट करियर में 104 मैचों में 8,586 रन शामिल हैं। - एमएस धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान मेलबर्न टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। हालांकि, टेस्ट से उनके अचानक संन्यास की घोषणा ने सभी को हैरान कर दिया था। धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 4,876 रन बनाए, जिसमें 6 शतक शामिल रहे।