मुंबई:– समर शेड्यूल में जहां उदयपुर से मुंबई का किराया 5 से 7 हजार के बीच था, वहीं अब 10 से 20 हजार तक पहुंच गया। एयर इंडिया की बिजनेस क्लास टिकट 13 हजार से 39 हजार तक मिल रही है, जबकि इंडिगो की टिकट 10 से 23 हजार और स्पाइस जेट की 7 से 15 हजार तक में बिक रही है। वहीं, मुंबई से उदयपुर आने वाली लाइट्स के किराए में भी बढ़ोतरी हुई है।
एयरलाइन कंपनियों के अनुसार सीमित सीटें, बढ़ती ईंधन लागत और पीक डिमांड के कारण यह बढ़ोतरी स्वाभाविक है। इस साल दिसंबर में उदयपुर से दिल्ली के लिए टिकट 6 से 10 हजार, बेंगलुरु के लिए 13 से 14 हजार और हैदराबाद के लिए 5,500 से 10 हजार के बीच मिल रहे है।