कोरबा, 21 मार्च। कोतवाली पुलिस की सक्रियता एवं जनता के सहयोग से आदतन शातिर चोर को रंगे हाथों पकड़ा गया। चोरी किये गये घरेलू सामान सहित टुल्लूपंप को किया गया बरामद शातिर चोर पहले भी खा चूका है जेल की हवा।
20 व 21 की दरमियानी रात पुलिस को सूचना मिली कि कोई अज्ञात चोर गोविंद महंत पिता घासीदास महंत निवासी हनुमान मंदिर के पास रेल्वे स्टेशन कोरबा के घर के अंदर घुसकर चोरी कर कहीं छिपा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीणा के दिशा – निर्देश पर अति . पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व पर तत्काल पुलिस टीम भेजा गया । जहां घटना स्थल पर जनता के सहयोग से अंधेरे में छिपा अज्ञात चोर को घेराबंदी का पकड़े ।
पकड़े गये आरोपी को पूछने पर अपना नाम गणेश यादव पिता सोनी यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ईमलीडुग्गु कोरबा बताया। जिसके कब्जे से चोरी किये गये कांस के बर्तन , घरेलू सामान एवं एक पुराना टुल्लू पंप जप्त किया गया । प्रार्थी गोविंद महंत के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा- 475 , 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । उपरोक्त कार्यवाही में निरक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उप निरी . लालन पटेल , आर . दीपेश प्रधान , रोहित राठौर की सराहनीय भूमिका रही ।