दिल्ली। हाल ही में फेमस टीवी रियलिटी शो ‘शार्क टैंक’ में नजर आ चुके 32 साल के संदीप जांगड़ा की कंपनी ‘पिज्जा गैलेरिया’, देश के कई शहरों में डॉमिनोज जैसे ब्रांड से भी आगे हैं. 2015 में शुरू की गई उनकी कंपनी की नेटवर्थ आज 50 करोड़ रुपये है. लेकिन इस पिज्जा कंपनी के मालिक संदीप के लिए यहां तक का सफर इतना आसान नहीं रहा. हरियाणा के छोटे से शहर गोहाना के काठमंडी के एक आम लड़के ने कुछ बड़ा करने का सपना देखा था. संदीप की मानें तो गोहाना से ही स्कूलिंग पूरी करने के बाद साल 2009 में पिता ने उन्हें बीटेक में दाखिला दिला दिया. एडमिशन तो हो गया, लेकिन बीटेक में वे फेल हो गए. अब उनमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि वे परिवार को ये बात बता पाएं क्योंकि वे एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. जहां उनके पिता ने उनकी पढ़ाई पर काफी पैसे खर्च किए थे. इसलिए घर पर डिग्री पूरी होने का झूठ बोलकर उन्होंने जैसे-तैसे जुगाड़ कर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी पा ली.
संदीप के मुताबिक, नौकरी करने के दौरान ही साल 2015 में न्यू ईयर के मौके पर उन्होंने और उनके दोस्तों ने आपस में पैसे मिलाकर गुड़गांव में पहली बार पिज्जा खाया. 600 रुपये के आसपास का लार्ज साइज पिज्जा खाकर लगा कि ये चीज तो बढ़िया है, लेकिन बस एक रोटी पर सब्जी, चटनी और मक्खन लगा दिया है.
बकौल संदीप, उनकी पहली नौकरी में उनकी सैलरी 9,200 रुपये थी और उनके कमरे का किराया ही 10 हजार था. तीन और लोगों के साथ एक छोटे से कमरे में रहना होता था. महीने का सारा खर्च इसी सैलरी से निकालना होता था तो पिज्जा पैसे कॉन्ट्री करके ही खाया जा सकता था. अपने पहली बार पिज्जा खाने के अनुभव को बयां करते हुए संदीप कहते हैं कि कई लोगों को पिज्जा की कीमत कोई बड़ी बात नहीं लगती, लेकिन मेरे और मेरे दोस्तों के लिए ये किसी त्योहार से कम नहीं था.
संदीप को काम-चलाने जितने वेतन पर नौकरी तो मिल गई, लेकिन अब भी वे कुछ अलग और बड़ा करने का सपना देख रहे थे. वो हमेशा खुद का कारोबार शुरू करना चाहते थे, जो कि उस वक्त दूर की कौड़ी थी. फिलहाल वे अपनी मौजूदा नौकरी बदलना चाहते थे. बीटेक पूरी न होने की वजह से वह भी मुमकिन न हो सका. हिम्मत जुटाकर उन्होंने घर वापसी की. जिस वजह से उनके पिता काफी गुस्सा हुए. पिता का कहना था कि ना तो तुम्हारी डिग्री पूरी हुई, 10 लाख का खर्चा तुमपर वैसे हो चुका है और ऊपर से नौकरी भी छोड़ आए. संदीप ने अपने पिता को दुकान शुरू करवाने के लिए काफी मनाया. इसके बाद संदीप ने एक हार्डवेयर शॉप खोल ली।
