*रायपुर:-* उड़द दाल के ये टोटके शनिवार के दिन किए जाएं तो इनसे विशेष लाभ मिलता है. शनिवार के दिन उड़द दाल के ये टोटके करने से ना सिर्फ शनिदेव बल्कि लक्ष्मी माता की भी कृपा प्राप्त होती है. जानते हैं इन उपायों के बारे में। उड़द दाल के टोटकेशनिवार की शाम को उड़द के दो साबुत दाने में थोड़ा सा दही और सिंदूर मिलाकर इसे पीपल के पेड़ के नीचे रखें. वापस आते समय भूलकर भी पीछे मुड़कर न देखें. ये उपाय लगातार 21 दिनों तक करें. ये टोटका हर तरह की आर्थिक समस्या दूर करता है।
