बैतूल, 30 जनवरी। मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर अज्ञात चाेर केनरा बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लगभग 14 लाख रुपये निकालने में सफल रहे और फरार हो गए।
बैतूल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नितेश पटेल ने बताया कि यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में इटारसी रोड सदर में केनरा बैंक में चोरों ने कल देर रात गैस कटर से एटीएम काट कर उसमें रखे लगभग 14 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद वे भागने में सफल रहे। एटीएम में लगे सीसीटीवी में दो से तीन लोग मास्क पहने दिख रहे हैं। इन आरोपियों ने पहले सीसीटीवी कैमरे को छेड़ने की कोशिश की थी, जिसमें वे सफल नहीं हुए। आज सुबह राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने घटनास्थल का मुआयना कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों के बारे में शीघ्र खुलासा हो जाएगा।
Previous Articleमन की बात : शिक्षा में महापुरुषों के कार्यों से लोग आज भी हो रहे हैं प्रेरित : पीएम मोदी
Next Article रेत से भरे चार ट्रक और तीन ट्रेक्टर-ट्रालियां जप्त