बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज एक गर्भवती महिला ने जिला अस्पताल आते समय रास्ते में एम्बुलेंस में दो बच्चियों को तथा अस्पताल पहुंचे पर एक बच्ची को जन्म दिया।
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिले के आदिवासी बाहुल्य भैंसदेही विकासखंड के ग्राम मांजरवानी में कल रात गर्भवती रुक्मणी को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने जननी एक्सप्रेस को सूचना दी, लेकिन जननी कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाकर रुक्मणी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही लाया। महिला की जांच में डॉक्टर को पता चला कि महिला के पेट मे तीन जुड़वां बच्चे हैं, जिसके बाद महिला को बेहतर उपचार के लिए आज सुबह जिला अस्पताल रेफर किया।
एंबुलेंस से गर्भवती रुक्मणि को जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में पड़ने वाले झल्लार गांव के पास रुक्मणि ने पहली तथा ताप्ती घाट पर दूसरी बच्ची को तथा जिला अस्पताल पहुंचने पर तीसरी बच्ची को जन्म दिया। बताया गया कि जिला अस्पताल में महिला और तीनों बच्चियों का स्वास्थ्य ठीक है।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Jagdalpurdistrict #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination all three girls is fine. ambulance Covidrecovery from gave birth the health of the woman to a girl child tribal-dominated village two in the hospital woman