नई दिल्ली :– महिलाएं भी अब पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज में चल रही हैं. महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके इसके लिए सरकार द्वारा भी उनको रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किया जा रहा है. ताकि वह आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में, जिसको महिलाएं घर बैठे ही कर सकती हैं. वो भी नाममात्र की पूंजी में, तो आइए जानते हैं कौन सा है यह बिजनेस.
कम पूंजी में है यह बेहतर
के.एन.आई.पी.एस.एस रोजगार & डिप्लोमा डिपार्टमेंट के कोआर्डिनेट संजय पाण्डेय ने बताया कि आज महिलाओं और लड़कियों के रोजगार के लिए कई ऐसे माध्यम हैं, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं. उन्होंने बताया कि यदि कोई महिला सिलाई का व्यापार करना चाहती है, तो यह कम पूंजी में बेहतरीन व्यापार करने वाला अच्छा माध्यम है. क्योंकि इसमें सिर्फ एक सिलाई मशीन कैंची कुछ धागे और एक छोटी सी दुकान चाहिए.
बुटीक का कर सकती हैं बिजनेस
अगर महिलाएं चाहे तो अपना खुद का बुटीक भी खोल सकती हैं. जिसमें वह तरह-तरह के फैशनेबल कपड़ों की सिलाई कर सकती हैं. इसके साथ ही वह ट्रेंड में चल रहे कपड़ों के डिजाइन को भी निर्मित कर सकती हैं. बुटीक का उनका यह बिजनेस दो से ढाई लाख रुपए की पूंजी में स्टार्ट किया जा सकता है. क्योंकि इसमें संसाधनों को थोड़ा आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से व्यवस्थित किया जाता है.
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
आजकल मेकअप और सौंदर्य प्रसाधन खास कर महिलाओं का आवश्यक हिस्सा बन चुका है ऐसे में यदि महिलाएं और लड़कियां चाहे तो कम पूंजी में ब्यूटी पार्लर खोलकर एक व्यापारिक आधार बना सकती हैं. इससे वह आत्मनिर्भर बन सकते हैं और कई अन्य महिलाओं को रोजगार भी दे सकती हैं. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस₹50000 से लेकर ₹100000 की पूंजी में शुरू किया जा सकता है.