रायपुर, 15 मार्च। रायपुर शहर की समाजसेवी संस्था कुछ फ़र्ज़ हमारा भी ने एक नई सौगात दी है निः शुल्क कंप्यूटर बेसिक शिक्षा के रूप में जरूरतमंद महिलाओं व बलिकाओ को।
संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष नितिन सिंह राजपूत ने विस्तार में बताया कि उनकी संस्था द्वारा किया जाने वाला ये पहल महिला शक्तिकरण के साथ उन्हें रोजगारपरक बनाने के लिये किया जा रहा है ।आज सभी जगह हर कार्य कंप्यूटर के द्वारा ही होता है और कंप्यूटर की जानकारी के अभाव में निर्धन वर्ग महिलाएं व बालिकाएं कही न कही सही रोजगार के लिये पीछे रह जाती है इसलिए ये बेसिक कोर्स उनके लिये बहुत फायदेमंद होगा , संस्था के संरक्षक श्री राकेश अग्रवाल जी ने आगे बताया कि इसके साथ ही सभी आयुवर्ग के लोंगो हेतु निःशुल्क लायब्रेरी का भी संचालन किया जाएगा जिससे बच्चे , किशोर, वयस्क , बुजुर्ग सभी क़िताबों का आनंद व लाभ ले पाएंगे।
कंप्यूटर क्लास का उद्घाटन माननीय महापौर श्री एजाज ढेबर जी के द्वारा नगर निगम ज़ोन क्रमांक 06 डे केअर सेंटर राधस्वामी नगर में हुआ है यही से यह शिक्षा सेवा संचालित होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य के वरिष्ठ सामजसेवी एवं उद्योगपति श्री राजेश अग्रवाल जी (चेयरमेंन रियल इस्पात GK TMT ) का भी आगमन हुआ जिन्होंने संस्था की पहल को काफी सराहा।
इस पूरे कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष रजत अग्रवाल , उपाध्यक्ष परिवेश सिंह गुप्ता, सचिव स्मारिका राजपूत एवं साथी अतुल तिवारी , जितेश छाबड़ा,विनीत अग्रवाल, रितेश छाबड़ा,राज साहू, भूपेंद्र देवांगन , अंकित सिंह, अमितेश तिवारी, मुकेश यादव ,नीतू बैस ,विनायक सोनी ,नरेंद्र पटेल ,नीतू परिहार,रितेश जालान ,अंजय शर्मा , अचला नायडू, तोसन साहू ,सोफिया सिंह, आकांक्षा नायडू आदि का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में कई समाजसेवी भी आये और कार्यक्रम की सराहना की जिसमे गोपाल प्रसाद सुल्तानिया जी ,शीशा गुहा सक्सेना जी, आभा बघेल जी, रात्रि लहरी जी, सुरेंद्र बैरागी जी , गजेंद्र साहू जी ,आदि उपस्थित हुए।
इस पूरे कार्यक्रम में राधस्वामी वार्ड समिति का भी काफी सहयोग रहा।
संस्था का आग्रह है कि निशुल्क कंप्यूटर बेसिक शिक्षा के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद महिला इसका लाभ उठा सके।
शिक्षा का लाभ उठाने के लिये आवेदनकर्ता को कुछ सामान्य जानकारी आवेदन में देनी होंगी।