नई दिल्ली:– आचार्य चाणक्य अर्थशास्त्री होने के साथ-साथ कुशल रणनीतिकार और नीतिज्ञ भी थे. उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर एक ग्रंथ की रचना की थी, जिसे चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है. इस ग्रंथ में उन्होंने राजनीति, समाज, शिक्षा धर्म और निजी जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की है. ये नीतियां व्यक्ति को जीवन जीने की कला सिखाने के साथ मार्गदर्शन भी करती हैं. चाणक्य नीति में महिला-पुरुष दोनों के गुणों और अवगुणों की बराबर बात की गई है. इन नीतियों को जो व्यक्ति अपने जीवन में अनुसरण कर लेता है, उसमें इंसान को समझने की परख विकसित हो जाता है. आचार्य चाणक्य ने पुरुषों के कुछ खास गुणों की बारे में बात की है, जो कि महिलाओं को बहुत पसंद आती हैं. जिन पुरुषों में ये गुण होते हैं, उनकी तरफ महिलाएं बहुत जल्दी आकर्षित होती हैं.
जल्द पसंद आते हैं ऐसे पुरुष
चाणक्य नीति के मुताबिक, ईमानदार और मेहनती पुरुष की तरफ महिलाएं बहुत जल्द आकर्षित होती हैं, क्योंकि ऐसे पुरुष किसी भी रिश्ते में ईमानदार होते हैं. उन्हें सच्चाई के साथ जीवन जीना पसंद होता है. यही वजह है कि महिलाओं को ऐसे पुरुष बहुत जल्द पसंद आते हैं.
ऐसे पुरुषों पर फिदा होती हैं महिलाएं
आचार्य चाणक्य के अनुसार, महिलाओं को शांत और सरल स्वभाव वाले व्यक्ति बहुत जल्द पसंद आते हैं, क्योंकि ऐसे पुरुष कोई भी काम बहुत धैर्य के साथ करते हैं. किसी काम को करने के लिए सबसे पहले वे योजना बनाते हैं. इसी वजह से इनकी निर्णय लेने की क्षमता दूसरों से अलग होती है. इसके अलावा, महिलाएं सबसे पहले पुरुषों का व्यक्तित्व देखती हैं. जो पुरुष शानदार व्यक्तित्व के धनी होते हैं, उन पर महिलाएं बहुत जल्दी फिदा होती हैं.
महिलाओं में आती है हिम्मत
चाणक्य नीति के अनुसार, साहसी और निडर पुरुष की तरफ महिलाएं बहुत जल्द आकर्षित होती हैं, क्योंकि महिलाओं को वही पुरुष ज्यादा पसंद आते हैं, जो कि उनके आगे ढाल बनकर खड़े होते हैं. इसके अलावा, ऐसे पुरुषों के साथ रहने पर महिलाओं में खुद हिम्मत आने लगती है.
अहंकारी पुरुष नहीं आते पसंद
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि महिलाओं को अहंकारी पुरुष बिल्कुल पसंद नहीं आते हैं. ऐसे में जो पुरुष रिश्ते को निभाने के लिए अपने अहंकार की भावना का त्याग करता है, उसे महिलाएं बहुत पसंद करती है. ऐसे पुरुषों पर महिलाएं बहुत जल्दी फिदा हो जाती हैं.
