नई दिल्ली:- आप पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. तमाम तरह के विवादों के बीच राष्ट्रीय महिला आयोगने स्वाति मालीवाल मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए बिभव कुमार को तलब किया है. महिला आयोग ने बिभव को नोटिस जारी कर उन्हें शुक्रवार को पेश होने का निर्देश दिया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को समन किया है. महिला आयोग ने मामला उजागर होने के बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए बिभव कुमार को तलब किया है. महिला आयोग ने बिभव कुमार को शुक्रवार 17 मई को NCW के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है. बता दें कि स्वाति मालीवाल खुद महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाती रही हैं. वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. अब उनके साथ ही दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है.
क्या था मामला?
AAP के राज्यसभा सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बताया था कि गत सोमवार को स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंचीं और ड्राइंग रूम में बैठी थीं. उस वक्त अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार वहां आए और स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और अभद्रता करने लगे, जिसके बाद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी 112 पर कॉल कर दिल्ली पुलिस को दी. संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह भी कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बिभव के साथ दिखे सीएम केजरीवाल
राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल संग मारपीट के आरोपों में घिरे बिभव कुमार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिखे हैं. लखनऊ एयरपोर्ट से बुधवार की रात को एक तस्वीर आई, जिसमें अरविंद केजरीवाल के साथ उनके पीए बिभव कुमार नजर आए. भाजपा ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया है और इसे लेकर हमला बोला है. उनके साथ संजय सिंह भी थे. बता दें कि संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल मामले में मीडिया से कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने इस मामले का संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
