जगदलपुर, 3 दिसंबर। देश के 112 आकांक्षी जिलों में लड़कियों को सक्षम बनाने के लिए 8 सितंबर को नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन द्वारा देश भर में सक्षम बिटिया अभियान शुरू किया गया है। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में सक्षम बिटिया अभियान चल रहा है। बस्तर जिले में भी यह अभियान युवाओं और शिक्षकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। आयुर्वेदिक अस्पताल जगदलपुर में पीरामल फाउंडेशन की अत्रेयी भांजा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जगदलपुर प्रखंड के 41 क्लस्टरों में से प्रत्येक से 5 सरकारी स्कूलों की छात्राएं और 1 महिला शिक्षक, मिश्रा (जगदलपुर के बीआरसीसी), भारती देवांगन (जगदलपुर के एबीईओ), पिल्लई (कोशाकेंद्र स्कूल के एचएम) यह सक्रिय भागीदारी के साथ एक अद्भुत इंटरैक्टिव कार्यक्रम रहा है। डॉ. अनीता साहू और डॉ. मिश्रा ने बहुत सारे रोचक तथ्य और ज्ञान साझा किए हैं। जिसमें एसटीडी, एचआईवी और एड्स (सावधानी, वर्जना, कारण आदि), मासिक धर्म स्वच्छता, बाल शोषण पर विशेष चर्चा किया गया।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Jagdalpurdistrict #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination Covidrecovery Jagdalpur block under Saksham Bitiya Abhiyan. was celebrated with pomp World AIDS Day