
कोरबा :- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजगर बहार में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर 40 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का ग्लूकोमा जांच व अन्य नेत्र जांच किया गया।आज के इस कार्यक्रम में लवभूषण प्रताप सिंह तंवर पूर्व सरपंच अजगर बहार, मितानिन शकुंतला महंत , रामबाई मंझवार , रतन कुंवर उपस्थित थे
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगर बहार के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिनेश धनगर , ममता कुर्रे ग्रामीण चिकित्सा सहायक, कलावती कंवर RHO महिला , भुनेश्वरी चंद्रवंशी स्टॉप नर्स, हरप्रसाद नेत्र सहायक के द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र मरीजों को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन हेतु जिला चिकित्सालय जाने की सलाह दी गयी। आज ग्लूकोमा सप्ताह के कार्यक्रम में 83 लोगो को निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया।