नई दिल्ली:- ज्योतिष शास्त्र के मौलिक सिद्धांतो पर आधारित पुस्तक लाल किताब, बहुत ही मत्वपूर्ण मानी गई है। माना जाता है कि लाल किताब में बताए गए उपायों को करने से व्यक्ति को जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इन उपायों को करते समय कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए, तभी व्यक्ति को इसका शुभ परिणाम प्राप्त हो सकता है।
लाल किताब के उपाय हमेशा सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच में करने चाहिए।
एक दिन में केवल एक ही उपाय करना चाहिए।
यदि किसी उपाय को 43 दिनों तक करना है तो, उनमें से एक भी दिन वह उपाय छूटना नहीं चाहिए।
यदि उपाय बीच में छूट जाएं, तो उसे फिर से नए सिरे से शुरू करें।
जब घर में सूतक या पातक लगा हो तो 40 दिन तक कोई उपाय नहीं करना चाहिए
लाल किताब के उपाय करने के लिए सोमवार या मंगलवार का दिन बेहतर माना गया है। वहीं सक्रांति, अमावस्या या पूर्णिमा के दिन भी उपाय कर सकते हैं।
आपकी जगह आपका कोई करीबी जैसे भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, माता, पिता आदि भी उपाय को कर सकते हैं।
अपने व्यवहार बेहतर रखें और झूठ, क्रोध आदि से दूर रहें, इसके साथ ही परस्त्री या परपुरुष से संबंध आदि न बनाएं।
उपायो के साथ-साथ बताए गए परहेज का भी ध्यान रखें, तभी आपके उपाय फलीफूत होंगे।
जब भी लाल किताब के उपाय करें तो मांस-मछली, मदिरा सेवन न करें।