नई दिल्ली:– क्या आप भी ज्यादातर लोगों की तरह फ्रिज को सर्दियों में भी उसी तरह इस्तेमाल करते हैं जैसे कि गर्मियों में करते हैं। अगर हां, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि किसी भी फ्रिज को गर्मियों और सर्दियों में इस्तेमाल करने का तरीका अलग होता है। एक फ्रिज जितनी ताकत आपके खाने को फ्रेश रखने के लिए गर्मियों में खर्च करता है, उससे कई गुना कम ताकत की जरूरत उसे ऐसा सर्दिंयों में करने के लिए चाहिए होती है। हालांकि लोग सर्दियों में फ्रिज में जरूरी बदलाव किए बिना उसे गर्मियों के अनुसार सेट सेटिंग्स के आधार पर काम करने देते हैं। इस वजह से न सिर्फ आपका बिजली का बिल ज्यादा आता है बल्कि फ्रिज के ओवरलोड होने की वजह से उसकी लाइफ भी घट जाती है। चलिए आज आपको फ्रिज में किए जाने वाले उन जरूरी बदलावों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आपको भी सर्दियों के मौसम में अपनाना चाहिए।
सबसे पहली चीज जो सर्दियों में आपको अपने फ्रिज के साथ करनी है, वो है फ्रिज की कूलिंग को कम कर देना। अक्सर गर्मियों में फ्रिज को कूलिंग की अधिक्तम सेटिंग पर सेट किया जाता है। इस दौरान फ्रिज अपनी पूरी ताकत और क्षमता के साथ काम करता है। हालांकि इस ताकत की जरूरत फ्रिज को सर्दियों में नहीं होती। आप मान सकते हैं कि सर्दियां फ्रिज के लिए वह समय है, जब वह गर्मियों की थकान उतार सकता है। सर्दियों में फ्रिज की कूलिंग को कम कर देने से उसके कंप्रेसर पर से लोड कम होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कूलिंग कम कर देने के चलते फ्रिज का कंप्रेसर समय-समय पर ज्यादा बार कट मार सकता है और आराम की मुद्रा में जा सकता है। इससे आपकी बिजली बचती है और फ्रिज को ब्रेक मिलने की वजह से उसकी लाइफ बढ़ती है। बता दें कि सर्दियों में आप फ्रिज की कूलिंग को सबसे कम क्षमता पर सेट कर सकते हैं। मस्लन अगर आपके फ्रिज में कोल्ड से लेकर कोल्डेस्ट तक की सेटिंग है, तो उसे सबसे कम कोल्ड या फिर 1 नंबर पर सेट कर दें।
अगर आपने गौर किया हो, तो पाएंगे कि फ्रिज एक ऐसा होम अप्लायंस है जो कि लगातार काम करता रहता है। अब मशीन हो या इंसान अच्छे से काम करने के लिए दोनों को ही आराम की जरूरत भी पड़ती है। ऐसे में सर्दियां वह समय होता है जब आप अपने फ्रिज को कुछ समय के लिए ऑफ कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बाहर तापमान कम होने की वजह से सामान के खराब होने की गुंजाइश नहीं रहती। ऐसे में आप अपने फ्रिज को सर्दियों के मौसम में कम से कम 5 से 9 घंटे के लिए ऑफ रख सकते हैं। आप चाहें तो ऐसा महीने में 2 बार या हफ्ते में 2 बार भी कर सकते हैं, जो कि आपकी सुविधा पर निर्भर करता है। ऐसा करने से न सिर्फ फ्रिज की लाइफ बढ़ती है बल्कि फ्रिज में गैस चोक होने जैसी समस्याएं भी नहीं होतीं। इसके लिए आप स्मार्ट प्लग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करते हुए आप फ्रिज को ऑफ और ऑन करने का टाइमर सेट कर सकते हैं।
अगर आप एक डायरेक्ट कूल टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले फ्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सर्दियां आने पर अपने फ्रिज को डीफ्रॉस्ट जरूर करें। यह चेक करने के लिए कि आपका फ्रिज डायरेक्ट कूल टेक्नोलॉजी पर काम करता है या नहीं आप अपने फ्रिज के पिछले हिस्से को चेक कर सकते हैं। अगर आपके फ्रिज के पीछे काले रंग की जाली मौजूद है, तो आपका फ्रिज डायरेक्ट कूल टेक्नोलॉजी पर काम करता है। ज्यादातर सिंगल डोर फ्रिज इसी तकनीक पर काम करते हैं। इस तरह के फ्रिज अपने आप फ्रीजर की बर्फ को डीफ्रॉस्ट नहीं कर पाते। ऐसे में सर्दियों में आपके फ्रिज के फ्रीजर में बर्फ का पहाड़ जम सकता है। ऐसे में सर्दियों के दौरान हर 15 से 20 दिन में फ्रिज को डीफ्रॉस्ट जरूर करें। इससे आपके फ्रिज की लाइफ बढ़ती है और गैस लीक या चोक होने जैसी समस्याएं नहीं होतीं।
जिस तरह से सीजन के बदलने पर आप अपने AC की सर्विस करवाते हैं ठीक उसी तरह से सीजन बदलने पर आपको अपने फ्रिज की भी सर्विस करवानी चाहिए। अच्छी बात यह है कि इस काम को आप खुद भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फ्रिज को खाली करके अच्छे से साफ करना होगा और इसके अलावा दरवाजों पर लगी रबर यानी कि गैस किट को भी गीले कपड़े से साफ करना होगा। इसके बाद फ्रिज को पीछे की तरफ से भी साफ कर लें। इसके लिए आप झाड़ू या फिर कपड़े की मदद ले सकते हैं। इसके बाद फ्रिज को कम से कम 24 घंटे के लिए ऑफ कर दें और फ्रिज के दरवाजे को खुला छोड़ दें। 24 घंटे बाद आप अपने फ्रिज को नए फ्रिज की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। इससे आपके फ्रिज की लाइफ कई साल बढ़ जाती है।
अगर आपके फ्रिज में डीप फ्रीजर या आइस क्यूब फंक्शन मौजूद है, तो आप इसे सर्दियों के मौसम में बंद रख सकते हैं। दरअसल सर्दियों में डीप फ्रीजर या आइस क्यूब फंक्शन की बहुत जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे में आप चाहें, तो इस फंक्शन को ऑफ करके अपने फ्रिज का लोड कम कर सकते हैं। इससे आपके बिजली का बिल कम और फ्रिज की लाइफ काफी बढ़ जाएगी।