नई दिल्ली:– आज के समय में पैसे को सुरक्षित तरीके से निवेश करना हर किसी की प्राथमिकता बन चुका है. बैंक एफडी तो सबसे आम विकल्प हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस की सरकारी स्कीम्स में निवेश करके आप एफडी से भी ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं?
अगर आप सोच रहे हैं कि कौन सी स्कीम आपके पैसों को सुरक्षित रखते हुए बेहतर ब्याज देगी, तो यह खबर आपके लिए है. हम आपको 5 ऐसी सरकारी स्कीम्स के बारे में बताएंगे, जिनमें निवेश कर आप 7.5% से अधिक ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं.
- नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट
- NSC स्कीम छोटे और सुरक्षित निवेशकों के लिए सबसे भरोसेमंद विकल्प है. इसमें आप 5 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम का सालाना रिटर्न लगभग 7.7% है. छोटे निवेश से भी लंबी अवधि में अच्छा लाभ मिल सकता है.
- किसान विकास पत्र
अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा समय के साथ डबल हो जाए, तो किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम आपके लिए है. इसमें आप 115 महीने के लिए निवेश कर सकते हैं. सालाना ब्याज दर इस स्कीम में 7.5% है.
- सुकन्या समृद्धि योजना
बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने का सबसे अच्छा विकल्प है सुकन्या समृद्धि योजना. इसमें आपको नियमित निवेश करना होता है. 15 साल के निवेश के बाद जब आपकी बेटी 21 साल की होगी, तो आप निवेश राशि के साथ 8.2% सालाना ब्याज का लाभ उठा सकते हैं. यह स्कीम लंबे समय में लाखों का मुनाफा दे सकती है. - सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम
बुजुर्गों के लिए यह स्कीम सबसे सुरक्षित और लाभकारी है. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में आप 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में 8.2% सालाना ब्याज दर मिलती है, जो आम बैंक एफडी से काफी ज्यादा है. - पोस्ट ऑफिस की अन्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम
- इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की कई अन्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स भी हैं, जिनमें निवेश सुरक्षित है और रिटर्न एफडी से बेहतर है. इनमें महीने-वार या सालाना निवेश विकल्प, टैक्स लाभ और लिक्विडिटी की सुविधाएं भी मिलती हैं.
यदि आप चाहते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित रहे और ज्यादा ब्याज के साथ बढ़े, तो इन 5 सरकारी स्कीम्स में निवेश करना सबसे बेहतर विकल्प है. छोटा निवेश भी लंबी अवधि में बड़ा मुनाफा दे सकता है.