सड़क पर स्कूटी, बाइक का पेट्रोल खत्म होना कई बार देखा होगा लेकिन मर्सिडीज का तेल खत्म होते शायद ही कभी देखा होगा। इस वीडियो को देख तो आप खुद ही पूरा माजरा समझ जाएंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटोवाला मर्सिडीज को धक्का लगाते हुए दिखाई दे रहा है। मर्सिडीज सबसे महंगी गाड़ी में से एक है। इसका ऐसा हाल देख हर कोई चकित है..इस वीडियो क्लिप ट्विटर हैंडल @PuneriSpeaks से शेयर किया गया है।
कैप्शन में लिखा है- पुणे में मर्सिडिज को धक्का लगाते ऑटो.. अब तक हजारों लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है। वहीं ये पोस्ट धड़ाधड़ शेयर भी हो रहा है। इस वीडियो को लोग सबसे अलग और हटके मान रहे हैं। कहां का है यह वीडियो10 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में एक लाल मर्सिडिज कार सड़क पर चल रही है पीछे से एक ऑटो वाला उसे धक्का दे रहा है। ऑटो वाले के पैर में न जूते हैं और ना ही चप्पल। वह नंगे पांव ही मर्सिडीज को धक्का लगा रहा है।
कई यूजर्स ने इस वीडियो को पुणे के कोरेगांव पार्क का बताया है।यूजर्स के रिएक्शनबताया जा रहा है कि मर्सिडीज कार जा रही थी, लेकिन तभी रास्ते में उसका तेल खत्म हो गया। जिसके बाद उसे ऑटो वाले की मदद लेनी पड़ी। कुछ यूजर्स तो इस वीडियो में ऑटो वाले की ही तारीफ कर रहे हैं और मर्सिडीज मालिक को कोस रहे हैं। कुछ ने यह भी लिखा है कि बस- अब यही दिन देखने को बाकी रह गया था। एक यूजर्स ने तो ऑटो वाले को रजनीकांत तक बता दिया है।