रायपुर:- रावतपुरा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म कर युवक फरार होे गया। छात्रा से युवक की सोशल मीडिया के फेसबुक पर दोस्ती हुई। दोनों लिव इन रिलेशन में रहे। इस दाैरान युवक कोरबा अपने परिजनों से मिलने का हवाला देकर गया और फरार हो गया। इससे परेशान होकर छात्रा ने पुलिस से शिकायत की। कबीरनगर पुलिस के मुताबिक कोरबा के हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी बाल्को निवासी मनीष शुक्ला के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक कांकेर निवासी 18 वर्षीय युवती रावतपुरा सरकार इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करती है। साल 2020 में उसका आराेपी मनीष शुक्ला से सोशल मीडिया के इंस्ट्राग्राम पर परिचय हुआ। उनके बीच चैटिंग के जरिए बातचीत होने लगी। इस दौरान आरोपी ने खुद को आईआईटी मंदिरहसौद का छात्र बताया। उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी। इस दौरान आरोपी ने छात्रा को अपने कबीरनगर स्थित कमरे पर बुलाया और शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी कोरबा जाने का हवाला देकर फरार हो गया।