मेरठ। मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में सोमवार रात शादी समारोह में बंदूक लेकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसकी जानकारी लगने पर एसएसपी ने जांच बैठा दी। एसएसपी ने मेडिकल पुलिस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांग ली है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार रात मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित धोबी घाट के पास एक कर्मचारी की बेटी की शादी थी। बारातियों ने घुड़चढ़ी पर डांस करने के दौरान हाथ में बंदूक लेकर पहले डांस किया और फिर कई राउंड गोलियां भी चलाई हैं। हालांकि गोली चलाने का वीडियो अभी तक पुलिस को नहीं मिला पुलिस का कहना है कि शस्त्र लाइसेंस को लेकर प्रदर्शन करना भी गलत है। शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट पीएम को भेजेंगे।
