सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मामूली विवाद को लेकर अपने बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में छोटे भाई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान अनिल के रूप में हुई।
पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिसोदिया ने कहा कि शुक्रवार देर रात रविन्द्र और उसके छोटे भाई के बीच में विवाद और हाथापाई हुई। डीसीपी ने कहा, “रविन्द्र घायल हो गया और बाद में उसे देवबंद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। रविन्द्र के सिर पर गहरी चोटें आईं।”
जांच में पता चला कि शराब को लेकर रविन्द्र का उसके छोटे भाई अनिल से मामूली बात पर विवाद हो गया था। डीसीपी ने कहा, “अनिल ने तुरंत डंडा निकाला और और बड़े भाई रविन्द्र को धमकाया। हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान अनिल डंडे से उस पर कई बार वार किया। आरोपी अनिल को पकड़ लिया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 302 तहत मामला दर्ज किया गया है।”