मध्यप्रदेश:- इन दिनों गर्मी के मौसम में बाइक स्टार्ट न होने की समस्या एक आम बात है. तेज धूप और गर्मी के कारण बाइक या स्कूटर के कल-पुर्जे खराब हो जाते हैं और इससे इंजन को स्टार्ट करने में दिक्कत होती है. ऐसे में आपको कुछ आसान उपाय बताते हैं, जो आपके काम आ सकते हैं.
ये बाइक केवल लोगों की ही नहीं, बल्कि वाहनों की हालत भी खराब कर देती है. इस भीषण गर्मी में बाइक या स्कूटर चलाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि टू-व्हीलर को स्टार्स करने में परेशानी होती है. ऐसे में लोगों को ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिरकार जब मोटरसाइकल का इंजन ओवरहीटिंग या गर्मी की वजह से बंद हो जाए और फिर स्टार्ट ही न हो, तो उन्हें क्या करना चाहिए. चलिए हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से आप इस परेशानी से बच सकते हैं.
बैटरी की करें जांच
पहले आप अपनी बाइक या स्कूटर की बैटरी चेक करें, क्योंकि गर्मी में अक्सर बैटरी काफी कमजोर हो जाती है. बैटरी टर्मिनल साफ करें और उसके ठीक तरह से कस दें. इसके बाद बैटरी टेस्टर से चेक करें. अगर बैटरी रेस्पॉन्स न करे, तो बैटरी को तुरंत बदल दें.
स्पार्क प्लग और एयर फिल्टर
समय-समय के साथ स्पार्क प्लग गंदे और खराब हो जाते हैं. ऐसे में इन्हें नियमित रूप से चेक करते रहें और जरूरत लगे तो बदल दें. खराब स्पार्क प्लग इंजन को स्टार्ट होने में बाधा डालते हैं. वहीं, गंदा एयर फिल्टर इंजन को जरूरत के मुताबिक हवा नहीं देता, जिससे मोटरसाइकिल या बाइक को स्टार्ट करने में दिक्कत होती है. इसके लिए एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें और जरूरत हो तो इस बदल दें.
फ्यूल और इग्निशन सिस्टम
पुरानी या खराब पेट्रोल इंजन वाली कार स्टार्ट होने में दिक्कत पैदा कर सकती है. इसके लिए हमेशा ताजा और अच्छी क्वॉलिटी वाले पेट्रोल का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही फ्यूल फिल्टर की जांच करें और फ्यूल लाइन में आने वाली किसी भी रुकावट या परेशानी को देखें. वहीं, खराब स्पार्क प्लग वायर, इग्निशन कॉइल या डिस्ट्रीब्यूटर स्टार्टिंग में दिक्कत पैदा कर सकते हैं. इनकी भी जांच करवाएं और जरूरत पड़ने पर बदलवाएं.
इन उपायों को अपनाएं
वाहन चलाने से इंजन पहले ही काफी गर्म हो जाता है. वहीं गर्मी के मौसम में ये समस्या और भी बढ़ जाती है. इसके लिए अपने वाहन को धूप में पार्क करने की जगह छांव में खड़ा करना चाहिए. इसके साथ ही इंजन ऑयल और कूलेंट लेवल को नियमित रूप से जरूर चेक करते रहें. वायरिंग में किसी भी ढीले कनेक्शन या टूटे हुए तारों की जांच करें. वहीं इन सभी चीजों की जांच आप मैकेनिक से भी करा सकते हैं. गर्मी में थोड़ी ज्यादा सावधानी और नियमित रखरखाव से आप अपनी बाइक को स्टार्ट करने में होने वाली दिक्कतों से बचा सकते हैं.
