नई दिल्लीः पावर विंडो यानी एक बटन दबाओ तो विंडो का ग्लास नीचे हो जाएगा और वही बटन ऊपर की तरफ खींचो तो विंडो का ग्लास ऊपर हो जाएगा. यह फीचर आजकल आम कारों में भी मिलता है. अब क्योंकि भारत में जुगाड़ की कमी नहीं तो जिन कारों में यह फीचर नहीं मिलता, उनमें लोग आफ्टर मार्केट इसे ऐड करवा लेते हैं.
जब आप अच्छी जगह से आफ्टर मार्केट इस फीचर को ऐड करते हैं तो उसकी फिनिश भी अच्छी मिलती है. लेकिन, जुगाड़ तो जुगाड़ ही होता है. एक वीडियो में जुगाड़ वाली पावर विंडो देखने को मिली है.वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के गेट पर अंदर की तरफ स्विच लगा हुआ है. इसके अलावा, गेट के अंदर से एक वायर आ रहा है, जिसमें प्लग लगा हुआ है.
जैसे ही इस प्लग को स्विच बोर्ड में लगाया जाता है, शीशा ऊपर की तरफ जाना शुरू हो जाता है. फिर जब इस प्लग को उल्टा करके स्विच बोर्ड में लगाया जाता है तो शीशा नीचे होने लगता है. दरअसल, स्विच बोर्ड में कार की बैटरी से आने वाला करेंट जोड़ा गया है, जिससे शीशे को ऊपर-नीचे करने वाली मोटर को करेंट मिलता है. इसीलिए, वजह से कार का शीशा ऊपर-नीचे हो पा हा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो वायरल हो गया है. लाखों लोग अभी तक इसे देख चुके हैं. वीडियो पर 4.13 लाख से ज्यादा लाइक हैं. इसे पहली बार 16 दिसंबर को अपलोड किया गया था. इस वीडियो को देखने वाले लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसकी मजाक भी उड़ा रहे.
