नई दिल्ली I भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है. अब उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. चहल काउंटी टीम केंट के लिए खेल सकते हैं. ये चहल का काउंटी क्रिकेट में डेब्यू हो सकता है. मंगलवार (5 सितंबर) को चीफ सिलेक्टर और कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप में न चुने जाने के बाद चहल ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।
उन्हें बीसीसीआई की ओर से एनओसी यानी नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट भी मिल गया है. एक सोर्स ने बताया, “केंट काउंटी क्लब क्रिकेट इस बारे में जल्द ही आधिकारिक तौर पर घोषणा करेगा. चहल उनके लिए तीन चार दिन के मैच खेलेंगे. बीसीसीआई ने उन्हें एनओसी दे दी है. जब भी भारतीय टीम को उनकी ज़रूरत होगी, तो वो तुरंत भारतीय स्क्वाड से जुड़ जाएंगे.”नज़र अंदाज़ किए जा रहे हैं चहल बता दें कि चहल को अब टीम में बहुत कम ही चांस दिए जा रहे हैं