नई दिल्ली,23 मार्च। ओटीटी प्लेटफॉर्म और बहुभाषी स्टोरीटेलर जी5 ने सहज के साथ एक रणनीतिक भागीदारी के माध्यम से भारत पर अपने फोकस को मजबूत किया है।
सहज सबसे भरोसेमंद ‘असिस्टेड’ रूरल पार्टनर नेटवर्कों में से एक है, जो ग्रामीण भारत में वित्तीय और डिजिटल समावेशन लाने के लिये काम कर रहा है। अपने प्रकार के पहले इस गठजोड़ के माध्यम से जी5 पहली ओटीटी कंपनी बन गया है, जो सहज द्वारा स्थापित रिटेल नेटवर्क के जरिये बड़े पैमाने पर देश के कम सेवा प्राप्त ग्रामीण बाजार की सेवा करेगा। जी5 सहज के ग्राहकों के लिये खास ‘छोटा’ पैक तैयार करेगा और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पर 10 प्रतिशत की छूट देगा।
ज़ी5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा, “भारत दुनिया पर छाने की तैयारी कर रहा है और यहां अगले 12 महीनों में डिजिटाइजेशन की तगड़ी लहर आने वाली है। जी5 में हम विभिन्न जोनर्स और भाषाओं में विविधतापूर्ण कंटेन्ट तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाकर इस बदलाव को बल देना चाहते हैं। सहज के साथ हमारी भागीदारी मनोरंजन को पसंद करने वाले भारत के दर्शकों के साथ अपने जुड़ाव को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है और हम उन्हें अपनी प्रीमियम कंटेन्ट लाइब्रेरी तक असीमित और शीघ्र पहुंच देंगे, ताकि भारत के 24 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में पैमाने और पहुंच को बढ़ा सकें।”
सहज के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा, “सहज रूरल इंडिय यानि ‘भारत’ में 12 वर्षों से अधिक समय से डिजिटल कायाकल्प को गति देने के लिये सीमाओं को तोड़ रहा है। यह ‘सहज मित्र’ नामक अपनी 1,00,000 से ज्यादा रिटेल दुकानों के व्यापक नेटवर्क के जरिये 50 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण ग्राहकों तक पहुंच रखता है। शहरी क्षेत्रों से इतर डिजिटल ट्रांजैक्शंस पर सीमित जागरूकता के कारण ग्रामीण भारत में ओटीटी कंटेन्ट की लोकप्रियता रूकी हुई है। सहज और जी5 की भागीदारी शहरी और ग्रामीण के बीच का अंतर दूर करेगी और ग्रामीण ग्राहकों को शहरी लोगों की तरह प्रीमियम ओटीटी कंटेन्ट का मजा लेने का मौका देगी। इस भागीदारी के साथ सहज ने ग्रामीण बाजार में कंज्यूमर ट्रेंड को जानने में आगे रहने पर अपना फोकस और मजबूत किया है।”
Previous Articleभारत में लॉन्च हुआ बच्चों पर केंद्रित पॉकेट मनी ऐप जूनियो
Next Article सेंसेक्स पचास हजार अंक के पार, निफ़्टी में भी उछाल