नई दिल्ली:- पिछले साल से जौमाटो के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी के बाद दीपिंदर गोयल अरबपति बन गए हैं. जुलाई 2023 के निचले स्तर से शेयर में 300 फीसदी से अधिक की उछाल आई है. दीपिंदर सिंह वर्तमान में ज़ोमाटो के संस्थापक और सीईओ के रूप में कार्यरत हैं. शेयर ने बीएसई पर 230 रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया और दिन के दौरान 2 फीसदी तक की बढ़त हासिल की है. इससे इसका मार्केट कैप 1.8 ट्रिलियन रुपये से अधिक हो गया. इसके साथ ही 41 वर्षीय गोयल भारत के सबसे अमीर पेशेवर प्रबंधक बन गए हैं, जिनकी नेटवर्थ 8,300 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है. वर्तमान में गोयल के पास कंपनी के 36.95 करोड़ शेयर या 4.24 फीसदी हिस्सेदारी है.